
महुआडांड़ (लातेहार)। महुआडांड़ प्रखंड के दुरूप पंचायत के ग्राम साले पल्ली पारिस के मैदान में चल रहे फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच का मुकाबला रविवार को खेला गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मनिका विधायक रामचंद्र सिंह शामिल हुए. विधायक का स्थानीय आदिवासी महिलाओं के द्वारा पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया. फादर दिगेश्वर भोक्ता ने विधायक रामचंद्र सिंह का माल्यार्पण किया और शॉल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया. फाइनल मैच का शुभारंभ विधायक ने सभी खिलाड़ियों से परिचय कर फुटबॉल को किक कर किया.
फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच बांसकरचा बालक- बालिका तथा बराही बालक -बालिका के बीच खेला गया. जिसमें बराही के बालक व बालिका की टीम ने खिताब पर कब्जा जमाया. मौके पर विधायक रामचन्द्र सिंह ने कहा खेल के माध्यम से बहुत आगे तक जा सकते है. खेल के माध्यम से इस क्षेत्र से दो-दो आईपीएस बने हैं. इस दौरान चैनपुर पंचायत के उप मुखिया राजेश कुजूर ने बच्चों के खेल से संबंधित समस्या को लेकर अवगत कराया एवं ज्ञापन सौंपा. मौके पर झारखंड प्रदेश प्रतिनिधि इफ्तखार अहमद, कांग्रेस आदिवासी जिला अध्यक्ष अजित पाल कुजूर, कांग्रेस प्रखंंड अध्यक्ष अभय मिंज, कांग्रेस मंडल अध्यक्ष नुरुल हसन अंसारी, संत मिखाएल प्रधानाध्यापिका सिस्टर जयंती, सिस्टर प्रिस्का, मुखिया ऊषा खलखो, रेणुका टोप्पो, रानू खान, किशोर तिर्की, शहीद खान व नसीम अंसारी आदि मौजूद थे.



