करमा महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम बिपिन कुमार दुबे, विशिष्ट अतिथि के रूप में एसडीपीओ शिवपूजन बहेलिया एवं थाना प्रभारी मनोज कुमार शामिल थे. महोत्सव में पारंपरिक गीत, नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति हुई, जिससे माहौल उत्साहपूर्ण बना रहा. एसडीएम श्री दुबे ने कहा कि हमारे भारत की संस्कृति रही है कि हमलोग सभी त्योहार मिलजुल कर मनाते हैं. हमें इस माहौल को बनाये रखना है. स्थल में सुरक्षा को लेकर विशेष व्यवस्था की गई थीं. बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था.
इस आयोजन में अतिथि के रूप में जन प्रतिनिधि जिला परिषद सदस्य इस्तेला नागेसिया, प्रखंड प्रमुख कंचन कुजूर, उप प्रमुख अभय मिंज, मुखिया उषा खलखो, सुषमा कुजूर कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि इफ्तिखार अहमद ,अजित पाल कुजूर, कांग्रेस मंडल अध्यक्ष नुरूल हसन, नसीम अंसारी शामिल थे. मौके पर समिति के मंगलदेव नगेसिया, सुशील उरांव, विनोद उरांव, चितरंजन उरांव, कुंवर मुंडा, समेत सरना आदिवासी समुदाय के लोग मौजूद थे.