cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
राज्‍यलातेहार

आदि कर्मयोगी अभियान के तहत दो दिवसीय प्रखंड स्‍तरीय प्रशिक्षण का शुभारंभ

लातेहार। आदि कर्मयोगी अभियान के तहत जनजातीय समुदाय के विकास एवं परिवर्तन हेतु एक सितंबर जिले के सभी 10 प्रखंंडों प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन दो सितंबर को होगा. जिला स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी (ब्लॉक मार्स्ट्स ट्रेनर्स) के द्वारा प्रखंड स्तर पर आदि कर्मयोगी कार्य को लेकर चयनित सेविका, जल सहिया, आंगनबाड़ी सेविका, स्वास्थ्य सेविका, बीआरपी, सीआरपी, पंचायत सचिव को प्रशिक्षण दिया गया. सदर प्रखंड काया्रलय के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी ने प्रशिक्षण दिया. जिले के सभी 10 प्रखंडों में 50 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या वाले अनुसूचित जनजाति बाहुल्य 90 पंचायत अन्तर्गत 269 ग्रामों में निवासरत अनुसूचित जनजाति समुदायों को अपनी आकांक्षाओ को अभिव्यक्त करने, अपनी सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने और विकास की दिशा में एक स्थायी मार्ग निर्धारित करने के लिये आदि कर्मयोगी अभियान प्रारंभ किया गया है. प्रशिक्षण में ब्लॉक मार्स्ट्स ट्रेनर्स द्वारा प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देकर तैयार किया जाएगा. वे अपने-अपने प्रखंडों में अन्य कर्मयोगियों को प्रशिक्षित करेंगे.इससे जनजाति समुदाय के लोगों को उनके कल्याण की योजनाओं का लाभ देने हेतु सैच्यूरेट किया जाएगा, ताकि कोई भी पात्र परिवार वंचित नहीं रहे. इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सभी प्रशिक्षणार्थियों को आदि कर्मयोगी अभियान के उद्देश्य, इसके लक्ष्यों तथा सामने आने वाली चुनौतियों से अवगत कराया गया. प्रशिक्षकों द्वारा बताया गया कि यह अभियान जनजातीय क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, आजीविका एवं सामाजिक विकास जैसे विभिन्न आयामों पर कार्य किया जाएगा. प्रशिक्षण के दौरान यह भी चर्चा की गई कि किस प्रकार विभिन्न विभागों की आपसी सहभागिता एवं समन्वय से अभियान को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सकता है. प्रशिक्षणार्थियों की भूमिका को रेखांकित करते हुए बताया गया कि वे इस अभियान के मुख्य वाहक होंगे, जो प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने-अपने प्रखंडों में अन्य कर्मयोगियों को तैयार करेंगे और अभियान की गतिविधियों को धरातल तक ले जाएंगे.

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button