SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
चंदवाराज्‍य

कुआं से युवक का शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी

लातेहार। जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के शिवा टोली स्थित शराब दुकान के पीछे पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और खेतों के बीच में बने एक कुआं से शव बरामद किया. पुलिस ने शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला. उसकी शिनाख्‍त  सुजीत कुमार (35) पिता बुटन प्रजापति ग्राम डुमारो के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि वह बचपन से चंदवा के सरोज नगर में अपने एक रिस्तेदार के यहां बचपन से ही रहता था. घर वालों ने बताया कि वह पिछले रविवार की दोपहर से ही घर से गायब था. स्‍थानीय लोगों ने कुआं में शव देखाा.सूचना मिलने पर परिजनों ने ही उसकी पहचान सुजीत कुमार के रूप में की. शव को देखने से लगता है कि वह दो- तीन दिन पूर्व ही पानी में डूबा है. उसका शरीर फूल गया है और शव में अकड़न आ गया है. चंदवा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया. पुलिस ने कहा कि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

Rajeev Oraon

संवाददाता शुभम संवाद, चंदवा लातेहार

Rajeev Oraon

संवाददाता शुभम संवाद, चंदवा लातेहार

Related Articles

Back to top button