


बताया जाता है कि वह बचपन से चंदवा के सरोज नगर में अपने एक रिस्तेदार के यहां बचपन से ही रहता था. घर वालों ने बताया कि वह पिछले रविवार की दोपहर से ही घर से गायब था. स्थानीय लोगों ने कुआं में शव देखाा.सूचना मिलने पर परिजनों ने ही उसकी पहचान सुजीत कुमार के रूप में की.
शव को देखने से लगता है कि वह दो- तीन दिन पूर्व ही पानी में डूबा है. उसका शरीर फूल गया है और शव में अकड़न आ गया है. चंदवा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया. पुलिस ने कहा कि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.