लातेहार
वर्क साईट पर मजदूरों के साथ मारपीट व फायरिंग करने का आरोपी धराया


अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बालुमाथ विनोद रवानी ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि कुछ लोग गोलीटांड़ अमरवाडीह कैंप किये केइसी इंटरनेशनल कंपनी के ठेकेदारों को डराने की योजना बना रहे हैं. इस सूचना पर एसडीपीओ बालुमाथ के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल में अमरवाडीह पिकेट प्रभारी पुअनि होसेन डांग, पुअनि निर्मल कुमार मंडल के अलावा बारियातू व बालुमाथ के सशस्त्र पुलिस जवान शामिल थे.
छापामारी टीम ने सर्च अभियान चला कर इस कांड के अभियुक्त गणेश गंझू पिता जगन गंझू पता बरवाटोला भगिया, बालुमाथ को गोलीटांड़ से गिरफ्तार किया. एसडीपीओ ने बताया कि वह पूर्व में माओवादी, टीपीसी और जेजेएमपी का सक्रिय सदस्य रह चुका है. उसके विरूद्ध खलारी थाना में पांच पिपरवार, मैक्सलुस्किीगंज में एक और बारियातू थाना में दो मामले दर्ज हैं. छापामारी अभियान में एसडीपीओ विनोद रवानी, पुअनि रंजन कुमार पासवान, अमरेंद्र कुमार, अनुभव सिन्हा, होसेन डांग, निर्मल कुमार मंडल शामिल थे.