महुआडांड़(लातेहार)। महुआडांड़ प्रखंड में शहीद स्मारक नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा. यह आयोजन कांग्रेस युवा प्रखंंड अध्यक्ष अमीर सुहेल के द्वारा किया जाएगा. प्रतियोगिता का शुभारंभ पांच अपराह्न दो बजे आवासीय विद्यालय स्टेडियम में किया जायेगा. उदघाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मनिका विधायक रामचंद्र सिंह एवं विशिष्ट अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी विपिन कुमार दुबे, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी आदि भाग लेगें. फुटबॉल टूर्नामेंट में पहला पुरस्कार 31,000 रूपये व ट्रॉफी, दूसरा पुरस्कार 21,000 हजार रूपये व ट्रॉफी एवं तीसरा और चौथा सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा. फुटबॉल टूर्नामेंट कमेटी के सदस्यों ने खेल स्टेडियम में खेल का आनंद उठाने की अपील लोगों से की है.