SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
महुआडांड़राज्‍य

महुआडांड़ में धूमधाम से मनाया गया करमा परब

महुआडांड़ (लातेहार)। महुआडांड़ प्रखंड क्षेत्र में करमा पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और पारंपरिक आस्था के साथ मनाया गया. बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित धूमकुड़िया भवन सहित दर्जनों गांवों और टोला-मुहल्लों में दिनभर पूजा-अर्चना, गीत-संगीत और सामूहिक नृत्य का आयोजन हुआ. धुमकुडिया भवन में बहनों द्वारा भाई की लंबी दीर्घायु को लेकर निर्जला उपवास रखकर बहनों ने भगवान करमा और धरमा की कहानी सुनी. प्राकृतिक पर्व करम पूजा पर मोहल्ले के सभी बहनों ने निर्जला उपवास रखकर पूजा-अर्चना की.

विज्ञापन

इससे पूर्व गांव के पहान द्वारा करम डाली लाकर अखाड़ा के परिसर में विधि-विधान के साथ स्‍थापित किया गया. बहनों ने करम की डाली को पकड़ कर कहा- आपन करम, भैया कर धरम. सुबह से ही ग्रामीण विशेष रूप से महिलाएं और युवतियां पारंपरिक पोशाक और गहनों से सज-धज कर तैयार दिखी. क्षेत्र में करम पर्व को लेकर नागपुरी गीतों के साथ मांदर की थाप में नृत्य किया गया. करम पर्व के अवसर पर लोगो ने अपने-अपने घरों पर तरह-तरह के पकवान बनाये.

विज्ञापन

 

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Related Articles

Back to top button