लातेहार
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, लातेहार की विजया ने जीता प्रथम पुरस्कार

लातेहार। केंद्रीय विद्यालय संगठन, संभाग रांची के द्वारा आयोजित संकुल स्तरीय राष्ट्रीय एकता पर्व “एक भारत श्रेष्ठ भारत” एवं कला उत्सव में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, लातेहार की छात्रा विजया अराधना ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है. यह उत्सव पिछले 29 व 30 अगस्त तक पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, नामकुम रांची में आयोजित किया गया था.
विजया ने कला उत्सव में स्वर संगीत के एकल प्रतियोगिता में भाग लिया था. विजया के साथ तबले पर उसका संगत विद्यालय के संगीत शिक्षक डा उदय मिश्रा ने किया. विजया अराधना की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य शैलेंद्र प्रताप सिंह ने उसे बधाई दी है. उन्होने कहा कि विजया ने विद्यालय का नाम रौशन किया है. इसके अलावा विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य सह रंगकर्मी आशीष टैगोर व संगीत शिक्षक सूरज मिश्रा ने भी विजया अराधना को बधाई एवं शुभकामनायें दी है. बता दें कि विजया अराधना रेडक्रास सोसायटी, लातेहार के सभापति सह व्यवसायी महेंद्र प्रसाद गुप्ता की पोती है.




