बरवाडीह (लातेहार)। बुधवार की रात्रि बरवाडीह थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में दो प्रतिष्ठित ज्वेलरी शॉप से अज्ञात चोरों ने देर रात चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने मां मनसा अलंकार ज्वेलर्स और मुन्नीलाल अलंकार का शटर तोड़ कर लगभग डेढ़ करोड़ की सोने चांदी के जेवरात की चोरी कर ली है. मां मनसा अलंकार में चोरों ने बिना बाहरी शटर का ताला तोड़े किसी औजार के माध्यम से शटर को उठा दिया. शटर के बाद अन्दर में लगी दूसरी ग्रिल गेट में लगे कई जंजीर और तालों को तोड़कर दुकान के अंदर प्रवेश किया. इसके बाद अंदर में रखे दो लकड़ी के काउंटर को दुकान से बाहर निकाल दिया और लोहे की अलमीरा के गेट को उखाड़ कर सभी कीमती जेवरात को निकाल कर फरार हो गए.
Advertisement
घटना की जानकारी मिलते ही बरवाडीह सर्किल इंस्पेक्टर संजय कुमार गुप्ता और थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार ने घटना स्थल पर पहुंच जांच शुरू कर दी है. पुलिस फुटेज के आधार चोरों का पता लगा रही है. थाना प्रभारी ने कहा कि मामले में सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है, उन्होंने जल्द ही मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया है. पुलिस अधीक्षक ने एक सप्ताह के अंदर मामले का खुलास करने की बात कही है. इधर घटना को लेकर व्यवसायियों में आक्रोश है. उन्होंने घटना के विरोध में अपनी- अपनी प्रतिष्ठानों को स्वत: बंद रखा.
Advertisement
व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष दीपक राज ने कहा कि बरवाडीह में अब तक की यह सबसी बड़ी चोरी की वारदात है. इस घटना ने पुलिस गश्त की पोल खोल कर रख दी है. उन्होंने रात्रि में पुलिस गश्त बढ़ाने और व्यवसायियों की सुरक्षा व्यवस्था को भी सख्त करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके. दीपक राज ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर अगर मामले का खुलासा नहीं होता है तो दुकानदार अपनी दुकानों को बंद कर आंदोलन को विवश होंगे.