
महुआडांड़( लातेहार)। प्रखंड के बेलवार गांव में तीन दिवसीय नगेशिया किसान फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ करमा पर्व के अवसर पर पिछले तीन सितंबर को किया गया था. पांच सितंबर को इसका समापन किया गया. इस फुटबॉल टूर्नामेंट में कुल 35 टीमों ने हिस्सा लिया. इस टूर्नामेंट में सिर्फ नगेशिया- किसान समाज के खिलाड़ी और टीमों ने भाग लिया.
टुर्नामेंट का फाइनल मैच चीरोपाठ और हुरहुरकर्चा, गारू टीम के बीच खेला गया. जिसमे चीरोपाठ टीम विजय रही. इससे पहले बेलवार गांव के पूर्व सैनिक किशोर नगेसिया के द्वारा फीता काट कर फाइनल का शुभारंभ किया. उन्होने कहा कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य नगेसिया- किसान को एकजुट करना और खेलों के प्रति जागरूकता लाना है. ताकि हमारा नगेसिया किसान हर क्षेत्र में आगे आ सके. खेल का आयोजन बेलवार नगेसिया किसान युवा संघ ने किया.
बता दें कि बेलवार गांव जाने के क्रम में पुल नहीं रहने से एक ही नदी को तीन बार पार कर गांव पहुंचना पड़ता है. इस कारण टीम को प्रतियोगिता में भाग लेने में काफी दिक्कत का समाना करना पड़ा.



