SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
गारूराज्‍य

पलामू व्याघ्र परियोजना के मारोमार में चल रही है बॉलीवुड फिल्म ‘नरपिसाच’ की शूटिंग

लातेहार : पलामू व्याघ्र परियोजना के खूबसूरत प्राकृतिक लोकेशन पर अब बॉलीवुड का कैमरा भी चलने लगा है. गारू प्रखंड स्थित मारोमार रेस्ट हाउस परिसर और आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार को फीचर फिल्म ‘नरपिसाच’ की शूटिंग की शुरुआत की गई. फिल्म का शुभारंभ स्थानीय विधायक रामचंद्र सिंह ने विधिवत पूजा-अर्चना और भगवान गणपति की आरती के साथ किया विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि यह फिल्म न सिर्फ क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता को देश-दुनिया में दिखाएगी, बल्कि पर्यटन और स्थानीय रोजगार को भी बढ़ावा देगी. बता दें कि फिल्म की शूटिंग पिछले दस दिनों से मारोमार में लगातार चल रही है. इस दौरान कई दृश्य पलामू व्याघ्र परियोजना के घने जंगलों, जलप्रपातों और प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर इलाकों में फिल्माए गये हैं. फिल्म यूनिट का कहना है कि इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य झारखंड के लातेहार और पलामू जिले की प्राकृतिक सुंदरता को बड़े पर्दे पर दिखाना है, ताकि आने वाले समय में अन्य फिल्म निर्माता भी यहां आकर शूटिंग के लिए प्रेरित हों. निर्माता बंटी शाह,रवि जौहरी और आकाश शाह के इस प्रोजेक्ट का निर्देशन भाष्कर तिवारी कर रहे हैं. सिनेमेटोग्राफी का दायित्व विकाश आर्यन को सौंपा गया है.  फिल्म में मशहूर कलाकार राजा मुराद के साथ अवनीश भारद्वाज, रजनीकांत सिंह, सुहाना अग्रवाल, श्रुति राज, खुशबू सिंह, दीपक चौधरी, सुशीला लकड़ा, श्रेयांशी, विपिन ठाकुर, हिमांशु, सोनू सोनार, रिया कुमारी और दीपक कुमार अभिनय कर रहे हैं. मुख्य टेक्निकल टीम में सिनेमेटोग्राफी कर रहे हैं विकाश आर्यन, बेलाल, श्वेता गुड़िया, मेकअप में हैं रितु रागिनी और अंकिता सोनी,श्रवण ठाकुर, अविनाश कुमार, आकृति कुमारी, कुंदन मिश्रा, रवि साहू और निखिल शामिल हैं. यूनिट के सदस्यों ने बताया कि फिल्म ‘नरपिसाच’ एक अलग तरह की कहानी पर आधारित है, जिसमें थ्रिल और सस्पेंस के साथ लोककथाओं की छाप भी देखने को मिलेगी. फिल्म की शूटिंग शुरू होने से मारोमार और आसपास के इलाकों में उत्साह का माहौल है.  स्थानीय लोग भी फिल्म यूनिट की मदद कर रहे हैं और ग्रामीण कलाकारों को भी छोटे-छोटे किरदार निभाने का मौका मिल रहा है.

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button