


वहीं तकरीर विभाग में प्रथम स्थान ख़ूस्तर अंसारी (लुरगुमी), नाअत विभाग में प्रथम पुरस्कार नूर मोहम्मद (कुसमी) ने प्राप्त किया. सभी विजेताओं को अंजुमन कमिटी व मदरसे के ओलमाओ के द्वारा शील्ड देकर सम्मानित कर बच्चों का हौसला अफजाई किया गया. मदरसा के प्रिंसिपल मौलाना नौशाद आलम ने कहा कि आने वाले दिनों में शैक्षणिक माहौल और बेहतर बनाया जाएगा और साथ ही साथ कंप्यूटर क्लास की भी शुरूआत की जाएगी.
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली में जामिया नूरिया के सीनियर शिक्षक मास्टर अनीस, संत जेवियर महाविद्यालय के कंप्यूटर शिक्षक खुर्शीद आलम, पत्रकार और समाज सेवी शहजाद आलम और अंचल कार्यालय में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर शोएब अख्तर को शामिल किया गया था. कार्यक्रम को सफल बनाने में वाइस प्रिंसिपल हाफिज, हॉस्टल इंचार्ज जनाब खुर्शीद, हाफिज रागिब हुसैन, शिक्षक मोहम्मद लक्की अली, सदर मजुल साहब, नायब सदर आशिफ कैसर, सेक्रेट्री शहाबुद्दीन खान, नायब सेक्रेटरी शाहिद अहमद उर्फ भोलू और खजांची जनाब फिरोज अंसारी, निगरानी कमेटी शमशादअंसारी, जरीफुल्लाअहमद व अस्ताज अंसारी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.