SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
चंदवाराज्‍य

ओवरब्रिज निर्माण की मांग को ले कर कफन और गिरगिट नाटक किया मंचन

लातेहार। चंदवा के किसानों ने टोरी रेलवे क्रासिंग में फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण कराने समेंत अन्‍य मांगों को ले कर चंदवा टोरी रेलवे क्रोसिंग के समीप  कफन और गिरगिट नामक नाटक का मंचन कर विरोध प्रदर्शन किया.  किसान अपने हाथों में कफन और गिरगिट का फोटो लिए हुए थे. नाटक के माध्‍यम से किसानो ने फ्लाई ओवरब्रिज का निर्माण जल्द शुरू कराने और बंद पड़े फुट ब्रिज का काम चालू कराने की मांग की. इस कफन और गिरगिट की नाटक के माध्यम से टोरी रेलवे क्रॉसिंग जाम की दर्द ए-दास्तां एवं फ्लाई ओवरब्रिज, फुट ब्रिज पर गिरगिट की तरह बदल रहे नेताओं की रंग और चुप्पी का प्रदर्शन किया गया. नाटक प्रदर्शन का प्रदर्शन किसान नेता सह पंचायत समिति सदस्य अयुब खान के नेतृत्‍व में किया गया. अयूब खान ने कहा अधिकांश समय टोरी रेलवे क्रॉसिंग बंद रहती है, हर बार किसी न किसी जिंदगी को खतरे में डालती है. कई बार जाम में फंसे एंबुलेंस में मरीज की मौत तक हो गयी है. प्रदर्शन में किसान नेता सह पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, माकपा जिला सचिव रसीद मियां, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान पचु गंझु, ललन राम, बैजनाथ ठाकुर, सजेबूल खान, एहसान खान, रवि शंकर गंझु, गुजरा भोगता, सहजीवन गंझु, त्रिभुवन गंझु, जीदन टोपनो, बुधराम बारला, सुधन गंझु, सुलेंन्द्र गंझु, चरकू खान, बिनोद उरांव, मुन्ना ग़झु, सनीफ मियां, हनीफ मियां, अब्दुल खान, संजय साव, ओसामा खान, अरुन उरांव, मो शमीम , सुदेशी गंझु, बीनू गंझु, मठु गंझु, सिमान भेंगरा, रामकिशुन गंझु, राजदेव गंझु, संतु गंझु, राजेश गंझु, मालती देवी, रानो देवी, लालो देवी, सुनीता देवी, अनीता देवी, सुभाषो देवी, सोमरी देवी, मुनियां देवी, मुकतीला देवी, आशा देवी, अजमेरून बीवी समेत सैंकड़ों महिला पुरुष शामिल थे.

Rajeev Oraon

संवाददाता शुभम संवाद, चंदवा लातेहार

Rajeev Oraon

संवाददाता शुभम संवाद, चंदवा लातेहार

Related Articles

Back to top button