महुआडांड़ (लातेहार)। प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों वज्रपात की घटनायें बढ़ गयी है. लगातार तीसरे दिन यहां हुई एक वज्रपात में प्रखंड के चंपा पंचायत के ग्राम कुरूंद निवासी मन्नती कुजूर पति अनिल कुजूर (45) सोमवार की तकरीबन दो बजे से घायल हो गई. परिजनों ने बताया कि घर के अंदर किचन रुम में बैठी थी. उसी दौरान अचानक बारिश और मेघ गर्जन हुआ. इसी दौरान हुई वज्रपात की चपेट मे वह महिला आ गयी और बेहोश हो गयी. परिजनों ने आनन- फानन में ऑटो से महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. यहां प्रभारी चिकित्सक अमित खलको के द्वारा प्राथमिक इलाज किया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलने पर चंपा पंचायत मुखिया सुषमा कुजूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची और पीड़ित परिवार से मुलाकात की. उन्होने चिकित्सक से पीड़ित महिला का हाल चाल भी लिया.