lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍य

मोटरसाइकिल से गिरकर युवक की मौत.

बालूमाथ (लातेहार):- बालूमाथ-खलारी मुख्य पथ पर दामोदर नदी के समीप मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान संजय लोहरा (38 वर्ष) पिता सुबोध लोहरा, ग्राम आज़मगढ़ (उत्तर प्रदेश) निवासी के रूप में हुई है.

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार संजय लोहरा अपने ससुराल बुध बाजार, मैकलुस्कीगंज में रहकर दैनिक मजदूरी करता था. मंगलवार को वह दामोदर नदी के समीप मजदूरी करने आया था. दोपहर भोजन करने के लिए जब वह मोटरसाइकिल से अपने ससुराल लौट रहा था. तभी दामोदर नदी के पास असंतुलित होकर सड़क पर गिर पड़ा. हादसे में गंभीर रूप से घायल संजय को आसपास के ग्रामीणों की मदद से बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
विज्ञापन
सूचना मिलते ही बालूमाथ पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया है. घटना की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. युवक की मौत की सूचना पर थाना परिसर में मृतक के परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी.

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Related Articles

Back to top button