लातेहार
उपायुक्त ने जन शिकायत निवारण में सुनी ग्रामीणों की शिकायतें


ग्राम व पोस्ट मटलौंग, थाना निका के निवासी नन्दकेश लोहरा ने उपायुक्त के समक्ष आवेदन देकर अबुआ आवास योजना के अंतर्गत आवास दिलाने की मांग की. उन्होंने अपने आवेदन में उल्लेख किया कि बरसात के दिनों में उनका घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे उनके परिवार को रहने में अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
आवेदन को संज्ञान में लेते हुए उपायुक्त ने उप विकास आयुक्त को अग्रसारित कर नियमानुसार करवाई करने का निर्देश दिया.आज के जन शिकायत निवारण में मुख्य रूप से 24 आवेदन प्राप्त हुए. जो भवन निर्माण के भुगतान के संबंध में, विगत एक वर्ष से बंद पड़े सिटी लाइब्रेरी खोलने की अनुमति प्रदान करने के संबंध में, चौकीदारी नियुक्ति की सूची के संबंध में, अबुआ आवास का अग्रिम राशि वापस करने में असमर्थ रहने के सम्बन्ध में, भूमि विवाद, जमीन अधिग्रहण से संबधित जुड़े आवेदन थे.