लातेहार
जिले वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध करना प्रशासन की प्राथमिकता: उपायुक्त
बारियातु में टेली–परामर्श शुभारंभ,स्वास्थ्य केंद्र पर विशेषज्ञ देगें चिकित्सीय देंगे परामर्श

लातेहार। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने कहा कि जिले वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा एवं गुणवत्तायुक्त चिकित्सा सेवाये उपलब्ध करना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है. उपायुक्त 10 सितंबर को जिले के बारियातु प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बारीखाप में टेली-परामर्श एवं चिकित्सक सुविधा के उद्घाटन कार्यक्रम केो संबोधित कर रहे थे. इससे पहले उन्होने उपायुक्त ने दीप प्रज्वलित कर टेली-परामर्श एवं चिकित्सक सुविधा का शुभारंभ किया.

उन्होने आगे कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ और सशक्त बनाने के उद्देश्य से टेली-परामर्श का शुभारंभ किया गया है. इसके माध्यम से दूरस्थ क्षेत्रों के लोग भी विशेषज्ञ चिकित्सकों से ऑन-लाइन परामर्श लेकर उपचार प्राप्त कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि इससे न केवल समय और संसाधनों की बचत होगी, बल्कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उनके नजदीक ही उपलब्ध हो पाएंगी. प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र बारीखाप, बरियातु (बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) पर डीएमएफटी के तहत लास्ट माइल केयर संस्था द्वारा विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाओं को उपलब्ध कराया गया है.

केंद्र पर लेब, पैथालॉजी और विशेषज्ञ के परामर्श पर दी जाने वाली मेडिसिन उपलब्ध रहेगी. टेली-परामर्श विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सकों से उनके गांव, घर के पास के स्वास्थ्य केन्द्र पर इलाज की सुविधा उपलबध करवाने के लिए है. टेली-परामर्श से इलाज की यह व्यवस्था आज से शुरू होने जा रही है. इस कार्यक्रम के तहत सामान्य चिकित्सक और विशेषज्ञ चिकित्सक प्रत्यक्ष रूप से और टेली-परामर्श के माध्यम से परामर्श सेवाएँ प्रदान करेंगे. लातेहार जिले के सभी 97 आम केंद्रों में टेली-परामर्श उपलब्ध कराया जाएगा.

जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी ने कहा कि टेली-परामर्श सुविधा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान साबित होगी. अब मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं हेतु लंबी दूरी तय कर जिला मुख्यालय या बड़े शहरों की ओर जाने की आवश्यकता कम होगी. जिला परिषद उपाध्यक्ष अनिता देवी ने अपने संबोधन में कहा कि इस पहल से स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच प्रत्येक ग्रामीण तक सुनिश्चित होगी और समय पर उपचार उपलब्ध हो सकेगा. इस मौके पर सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है.




