



पुलिस की टीम ने सीसीटीवी फुटेज को भी देखकर मामले की छानबीन आरंभ की है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है, उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी भी आरंभ कर दी गई है. मुहल्ले में फायरिंग की वारदात के बाद लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. लोगों का कहना है कि अपराधियों के द्वारा रंगदारी के लिए दहशत फैलाने के लिए इस प्रकार की घटना को लगातार अंजाम दिया जा रहा है. लेकिन पुलिस अपराधियों को रोकने में नाकाम साबित हो रही है. जानकारी के अनुसार गैंगस्टर मयंक सिंह ने घटना की जिम्मेवारी सोशल मीडिया में ली.
