लातेहार
अधिवक्ता संघ के सचिव ने नव आगंतुक अधिवक्ता रितिक राज का स्वागत किया


उन्होंने रितिक राज से कानून की गहराईयों को समझने, केस स्टडी पर विशेष ध्यान देेेन तथा नैतिकता और अनुशासन को सदैव प्राथमिकता देने की बात कही. ज्ञात हो कि रितिक राज, अधिवक्ता संघ के पूर्व सचिव एवं वरिष्ठ अधिवक्ता स्वर्गीय वृन्द कुमार के पौत्र हैं. सचिव ने कहा कि स्व. वृन्द कुमार अधिवक्ता समाज के लिए एक प्रेरणास्रोत रहे हैं और उनके आदर्शों से प्रेरित होकर रितिक राज अधिवक्ता जगत में अपनी पहचान बनाएंगे.