


प्रदर्शन के बाद बीडीओ को संबोधित एक ज्ञापन प्रभारी एमओ चंदन कुमार ने को ज्ञापन सौंपा गया. मौके पर मंडल अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि आदिवासियों की जमीन छीनकर सरकार विकास का ढिंढोरा पीट रही है. रैयती जमीनों पर जबरन कब्जा कर रिम्स-2 का निर्माण आदिवासियों के अस्तित्व और पहचान पर हमला है. सांसद प्रतिनिधि महेंद्र प्रसाद साहू ने कहा कि सूर्या हांसदा का एनकाउंटर न्यायिक प्रक्रिया के बिना किया गया है, यह लोकतंत्र के लिए काला अध्याय है. नवाहिर उरांव ने कहा कि रैयती जमीन केवल खेत नहीं है, बल्कि यह हमारी संस्कृति और भविष्य की धरोहर है. इसे किसी कीमत पर छिनने नहीं देंगे.
कार्यक्रम का संचालन विधायक प्रतिनिधि आदर्श रवि राज ने किया. मौके पर कुलामन साहू, मंडल महामंत्री दीपक निषाद, शिवकेश्वर यादव, मंडल उपाध्यक्ष आशीष सिंह, विजय दूबे, संजय साव, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष विनय रिकी वर्मा हिरामनी देवी, विभा देवी, राजनीति देवी, विधायक प्रतिनिधि सुरेश यादव, अमृत गंझु, अवधेश यादव, मंडल मंत्री भुनेश्वर प्रजापति, मनीष गुप्ता,आशीष लाल शाहदेव पंचायत अध्यक्ष मनोज पाठक, रवि पांडुरंगा, मुरारी लाल साहू, शंकर मुंडा, संतन साव, रविंद्र साव, यमुना चौधरी, रामकिशुन गंझु, जनक महतो, प्रेमनाथ साहू,चंद्रभूषण केसरी, रोहित शाहदेव, छोटू कुमार,बालेसर गंझु विजय कुमार,मनीष उरांव,अजित मुंडा, राजेश यादव, राजेश गंझु,प्रदीप कुमार, राजेंद्र यादव, विजय यादव, बंधन मिस्त्री,समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे.