lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
महुआडांड़राज्‍य

महुआडांड़ में भाजपाईयों ने किया प्रदर्शन

महुआडांड़(लातेहार)।  प्रखंड में भाजपा का आक्रोश रैली महुआडांड़ मंडल अध्यक्ष संजय जायसवाल के नेतृत्व में निकाला गया. जिसमें प्रभारी के रूप में पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह एवं पूर्व 20 सूत्री अध्यक्ष राजधानी प्रसाद यादव उपस्थित रहे. आक्रोश रैली में भारी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता माजूद थे. आक्रोश रैली महुआडांड बस स्टैंड स्थित भाजपा कार्यालय से प्रारंभ होकर शास्त्री चौक, रामपुर चौक होते प्रखंड कार्यालय पहुंची. यहां महामहिम राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापपन बीडीओ को ज्ञापन सौंपा गया. रैली में भाजपाइयों ने फर्जी एनकाउंटर बंद करो व रैयत की जमीन लूटना बंद करो आदि के नारे लगाये.  पूर्व विधायक ने कहा कि झारखंड की यह सरकार आदिवासियों पर जुल्‍म कर रही है. उनकी रैयती जमीन को हड़पने की साजिश सरकार के द्वारा की जा रही है. राजधनी प्रसाद यादव ने कहा कि यह सरकार हर मोर्चेे पर विफल साबित  हुई है. आदिवासियों की हितैषी बन कर आयी यह सरकार वास्‍तव में आदिवासी विरोधी है. प्रदेश में अब फर्जी इनकांउटर हो रहे हैं. मौके पर मोहन यादव, प्रशांत सिंह, अमित जायसवाल, आनंद नाथ शाह, दिलीप प्रसाद, राम जायसवाल सहित कई अन्य कार्यकर्ताओ ने रैली में शामिल थे.

 

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Related Articles

Back to top button