


पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर एक छापामारी टीम का गठन किया गया.पुलिस ने छापामारी अभियान चला कर फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त की गयी टांगी और पत्थर बरामद किया गया. आरोपी ने जगेश्वर उरांव उर्फ जलेश्वर उरांव को ओझा गुणी करने के शक में टांगी और पत्थर से हत्या करने की बात को स्वीकारा. छापामारी अभियान में थाना प्रभारी (पुअनि) कृष्णपाल सिंह पवैया, पुअनि जय प्रकाश शर्मा, सअनि सुबोध सिंह, मोजन लाल सिंह, मिथलेश पासवान व हेरहंज थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.