लातेहार
ग्रामसभा की अनुमति के बगैर बोरिंग करने पर ग्रामीणो का आक्रोश

लातेहार। जिले के बालुमाथ थाना क्षेत्र के भगेया पंचायत के केरी गांव मे ग्रामसभा के अनुमति के बगैर सीएमपीडीआई के द्वारा बोरिंग किया जा रहा है. इसे ले कर ग्रामीणों में खासा आक्रोश है. इसे ले कर ग्रामीणों ने गुरुवार को एक बैठक किया. बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान सह लातेहार विधायक प्रतिनिधि विजय यादव ने किया.
इस सभा में केरी गाँव के सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित होकर एक स्वर मे सीएमपीडीआई के कार्यों का विरोध किया और अपनी आपत्ति दर्ज करायी. बैठक में सीएमपीडीआई के अधिकारी भी मौजूद थे. उन्हें ग्रामीणों के खासा आक्रोश का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों ने अधिकारियों से किये जा रहे बोरिंग को ले कर सवाल जवाब किया, स पर अधिकारी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये.





