SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
लातेहार

अभिभावक बच्‍चों के साथ सामान्‍य व्‍यवहार करें: जिप अध्‍यक्ष

लातेहार। जिला परिषद अध्‍यक्ष पूनम देवी ने अपने बच्‍चों के साथ सामान्‍य व्‍यवहार करने की बात कही. जिप अध्‍यक्ष जिला मुख्‍यमंत्री उत्‍कृष्‍ट विद्यालय, लातेहार (एसओई) के सभागार में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के दूसरे अभिभावक-शिक्षक बैठक को संबोधित कर रही थी. उन्‍होने आगे कहा कि मां को अपने बच्‍च‍ियों के साथ सहेली और पिता को अपने बच्‍चों के साथ एक अच्‍छा दोस्‍त बन कर रहना चाहिए.

Advertisement

ऐसा व्‍यवहार नहीं करें जिससे बच्‍चे उनसे सहमे रहें. इससे बच्‍चों मे नकारात्‍मकता आती है. इससे पहले उन्‍होने दीप प्रज्‍जवलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. बेटियों को पढ़ाने की बात कहते हुए उन्‍होने कहा क‍ि बेटियां बोझ नहीं है. उन्‍होने अपने बच्‍चों के लिए सिर्फ जन्‍मदाता नहीं वरन कर्मदाता बन कर अपनी जिम्‍मवारियों का निवर्हन करने की बात कही.विधायक प्रतिनिधि आदर्श रविराज ने कहा कि विद्यालय में पेयजल व शिक्षकों की कमी समस्‍या से अवगत कराया गया है, वे इसे बात को विधायक प्रकाश राम तक पहुंचायेगें और इन समस्‍याओं का समाधान कराने का प्रयास करेगें. राज्‍य प्रतिनिधि पल्‍लवी साहू ने कहा कि माता पिता ही बच्‍चों के पहले शिक्षक होते हैं. बच्‍चों का कौशल विकास उसके घर से ही होता है.

Advertisement

विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्‍यक्ष आशीष टैगोर ने बच्‍चों को मोबाइल से दूर रखने एवं आउट डोर गेम में रूची बढ़ाने की अपील की. प्राचार्य तृप्ति भारती ने पीटीएम के उदेश्‍यों के बारे में बताया. उन्‍होने कहा कि यह एक ऐसा मंच है जहां शिक्षक व अभिभावक मिल कर विद्यालय के शैक्षणिक वातावरण को बेहतर बनाने के लिए संवाद करते हैं. उन्‍होने अपने बच्‍चों की विद्यालय में कम से कम 75 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने की अपील अभिभावको से की.  कहा कि हर बच्‍चे में कोई न कोइ विशेषता अवश्‍य होती है. विद्यालय में उसे तराशा जाता है.

Advertisement

विद्यालय प्रबंधक पीपी गुप्‍ता ने कहा कि सीबीएसई के द्वारा परीक्षाओं में किये गये बदलाव की जानकारी दी. इससे पहले वरीय शिक्षक नरेंद्र पांडेय ने विषय प्रवेश कराया. उन्‍होने अपने बच्‍चों पर घर में कम से कम एक घंटा अवश्‍य देने एवं विद्यालय में लंच और वाटर बोतल दे कर भेजने की अपील की. मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति की उपाध्‍यक्ष दिप्‍ती कुमार, पूर्व जिप सदस्‍य रामदेव सिंह के अ‍लावा अभिभावक दीपक पांडेय, राजकुमार दास, रूपेश कुमार, आरती कुमारी, सुनैना कुमारी आदि मौजूद थी.

Advertisement

 

 

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button