

बालूमाथ(लातेहार )। कांग्रेस पार्टी के संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत जिला अध्यक्ष पद के चयन को लेकर रविवार को बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित होटल रोज गार्डन में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है. इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड अध्यक्ष आमिर हयात ने बताया कि बैठक में बालूमाथ, चंदवा, बारियातू एवं हेरहंज प्रखंड की प्रखंड कमिटी और सदस्य उपस्थित रहेंगे.




