बालुमाथ
बीआईटी सिंदरी में बालूमाथ के प्रवीण सिंह ने छात्रों में भरी नयी उर्जा व उमंग

बालूमाथ (लातेहार)। बीआईटी सिंदरी के इंडक्शन प्रोग्राम के अवसर पर बालूमाथ निवासी सह झारखंड प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह को मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया. संबोधन ने नवप्रवेशित छात्रों को न केवल उत्साहित किया, बल्कि जीवन में संतुलन, अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी का संदेश भी दिया. प्रवीण सिंह ने अपनी सामान्य ग्रामीण पृष्ठभूमि से लेकर प्रशासनिक सेवा तक की यात्रा साझा की. उन्होंने प्रशासनिक ढांचा और उसकी चुनौतियां के बारे में बताया. नौकरी, स्टार्टअप और व्यवसाय में अंतर समझाया.

उन्होंने मेक इन इंडिया के लिए बच्चों को प्रेरित किया. उन्होंने बताया कि आज भी हम छोटे छोटे महत्वपूर्ण उत्पादों के लिए विदेशों पर निर्भर है. जबकि उसे अपने यहां बना सकते हैं. उन्होंने कहा कि इंजीनियर मशीन नहीं है एक मानव है उसे मानव की तरह अपने नेतृत्व चिंतन करना चाहिए. सामाजिक दायरे और कौशल को विकसित करना चाहिए हमेशा यह चिंतन करना चाहिए कि आप समाज को क्या दे सकते हैं. इसके साथ ही अपने व्यक्तिगत और सामाजिक सरोकारों के बीच में भी संतुलन बनाने की आवश्यकता है. पढ़ाई का तरीका प्रैक्टिकल एवं इन्नोवेटिव अप्रोच होना चाहिए. उन्होंने यह चिंता व्यक्त की कि क्यों आज सड़के, पुल पुलिया बनते के साथ ही दरकने लगते हैं.




