
लातेहार। झारखंड विकास संघर्ष मोर्चा के जिला संयोजक सह सामाजिक कार्यकर्ता रवि कुमार डे ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर लातेहार जिले में डीएमएफटी फंड के दुरूपयोग का मामला उठाया है. उन्होने वर्ष 2021 से 2025 तक डीएमएफटी फंड से जिले में कराये गये कार्यों की सीबीआई व अन्य उच्च स्तरीय एजेंसियों से जांच कराने एवं इस भ्रष्टचार में लिप्त पदाधिकारियों पर कार्यवाई करने की मांग की है. श्री डे ने कहा कि लातेहार जिले में कई बड़े कार्य डीएमएफटी फंड से कराये गये हैं.

अगर उन योजनाओं की जांच की जाये तो भ्रष्टाचार के कई चौकाने वाले मामले सामने आ सकते हैं. उन्होने कहा कि जिले के पदाधिकारी और शामिल कुछ लोग शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, पानी, सड़क के नाम पर सिर्फ लूटने का काम किया है. उन्होने कहा कि दिशा की बैठक में डीएमएफटी की राशि से कराये गये कई योजनाओं में अनियमिता का मामला उठाया गया था, लेकिन अभी तक उन योजनाओं की जांच नहीं हुई है.





