लातेहार
डिग्री कॉलेज में व्याप्त शैक्षणिक अव्यवस्था के विरोध में झारखंड छात्र मोर्चा का आंदोलन प्रारंभ


श्री कुमार ने विश्वविद्यालय के कुलपति पर डिग्री कॉलेज मनिका के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया. छात्र कुलदीप ने बताया कि महाविद्यालय में सेशन लेट होने के कारण छात्रें भविष्य अंधकारमय हो गया है. धरना के बाद कुलपति को संबोधित 12 सूत्री मांग पत्र प्रचार्य को सौंपा गया. ज्ञापन में विश्वविद्यालय में देर हुए सभी सत्रों को नियमित करने, महाविद्यालय में सभी संकायों में शिक्षकों की नियुक्ति करने, पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब व विज्ञान प्रयोगशाला को इस्तेमाल लायक बनाने, अभी तक संपन्न हुए सभी परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित करने, सभी नियमित व बैकलॉग परीक्षाओं का तारीख शीघ्र प्रकाशित करने, अगले सत्र से भूगोल की पढ़ाई के साथ-साथ स्नातकोत्तर की कक्षायें शुरू कराने आदि की मांग की गयी है.
छात्रों ने कहा कि अगर दशहरा तक मांगों को पूरा नहीं किया गया तो महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर तालेबंदी की जायेगी. इस मौके पर बलि यादव, कलाम अंसारी, उदित यादव, आशीष कुमार,अर्जुन यादव, अमरजीत यादव, गणित कुमार, सुजीत ठाकुर, रोहित यादव, सरस्वती कुमारी, रीना, रितिका, सुनीता व मुनिया समेत कई छात्र व छात्रा मौजूद थीं.