

बालूमाथ (लातेहार)। बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित तसतबार स्थित 33/11 केवीए विद्युत शक्ति उपकेंद्र में विश्वकर्मा पूजा बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा-भाव से मनाई गई. इस अवसर पर विश्वकर्मा भगवान की प्रतिमा स्थापित की. पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई. सारा दिन परिसर में भक्तिमय माहौल बना रहा. पूजा के उपरांत प्रसाद वितरण और भंडारे की व्यवस्था की गई. आयोजकों ने बताया कि गुरुवार को हवन और पूजन कार्य के साथ प्रतिमा विसर्जन किया जाएगा. विश्वकर्मा पूजा श्रम और कौशल का पर्व है.




