लातेहार
एसडीएम ने की दुर्गा पूजा समितियों के पदधारियों के साथ की बैठक
सोहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा मनाने की अपील

लातेहार। अनुमंडल दंडाधिकारी अजय कुमार रजक की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा संघों के पदधारियों की एक बैठक बुधवार को थाना परिसर में आयोजित की गयी. बैठक में एसडीपीओ अरविंद कुमार, अंचलाधिकारी नंदकुमार राम, डीओ मनोज कुमार तिवारी, नगर प्रशासक राजीव रंजन, प्रशिक्षु डीएसपी प्रदीप कुमार साव, सदर थाना प्रभारी रमाकांत गुप्ता और महिला थाना प्रभारी एम महली मुख्य रूप से मौजूद थे.
बैठक में एसडीएम श्री रजक दुर्गा पूजा समितियों को सड़क में कम से कम 28 से 30 फीट चौड़ा तोरणद्वार बनाने की अपील की गयी ताकि वाहनों के आवागमन में परेशानी नहीं हो. यदि किसी पूजा समिति के द्वारा कलश यात्रा निकाली जा रही हो तो इसकी पूर्व सूचना देने की अपील की गयी. उन्होने कहा कि पूर्व सूचना देने से सड़कों में ट्रैफिक आदि को व्यवस्थित किया जा सकता है. उन्होने पूजा पंडालों में सीसीटीवी व अग्निशमन यंंत्र आदि की व्यवस्था पूर्व में ही कर लेने की अपील की. उन्होने कहा कि दुर्गा पूजा में रूट डायर्वट किये जायेगें और उसी रूट से वाहनों का परिचालन होगा. एसडीपीओ श्री कुमार ने कहा कि पूजा असामजिक तत्वों से निपटने के लिए पुलिस तत्पर है. ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा और उन्हें नोटिस दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर पूरी नजर रखी जायेगी.

कहीं किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर पुलिस या प्रशासन को सूचित करने की अपील की गयी. बैठक में दुर्गा पूजा आपसी सौहार्द और संयमित हो कर मनाने की अपील की गई. स्थानीय लोगों ने भी पूजा में प्रशासन को हर संभव मदद करने की बात कही. सदर थाना प्रभारी ने सभी पूजा समितियों से 10-10 स्वयंसेवकों की सूची उपलब्ध कराने का आग्रह किया. कई पूजा समिति के लोगों ने सड़क खराब होने एवं पूजा स्थल के पास हाई टेंशन तार होने की बात कही. इस पर एसडीएम ने समस्याओं का समाधान करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया.

बैठक में सांसद प्रतिनिधि अमलेश कुमार सिंह, नवयुवक संघ, नवरंग चौक के ललित पांडेय, श्रीराम चरित मानस नवाह्रन परायण पाठ महासमिति के महामंत्री सुदामा प्रसाद गुप्ता, वैष्णव दुर्गा मंदिर के उपाध्यक्ष बद्री प्रसाद व सचिव आशीष टैगोर, काली मंदिर पूजा समिति के अध्यक्ष जय कुमार सिंह, राजा दुर्गा बाड़ी के संरक्षक चंद्रप्रकाश सिंह, प्रखंड कार्यालय पूजा समिति के शैलेश कुमार, धर्मपुर पूजा समिति से मनमोहन राम, करकट पूजा समिति से अयोध्या प्रसाद जायसवाल, होटवाग पूजा समिति से चिनगी यादव, कढिमा पूजा समिति से छोटन यादव के अलावा निंदिर, नावागढ़़, टेमकी ग्राम के पूजा समति के सदस्य मौजूद थे.





