SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
बरवाडीहराज्‍यलातेहारस्वास्थ्य

विधायक रामचन्द्र सिंह ने किया अथर्व जांच घर का उद्घाटन

विश्वकर्मा पूजा पर बरवाडीह को मिली आधुनिक जांच सुविधा

बरवाडीह (लातेहार)। विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर बुधवार को बरवाडीह में अथर्व जाँच घर का  उद्घाटन किया गया.  यह नयी जांच सुविधा राजेन्द्र कॉम्प्लेक्स स्थित डेंटल क्लिनिक के बगल में, लाइफ लाइन मेडिकल परिसर में शुरू की गई है. इस जांच घर का उद्घाटन मनिका विधानसभा के विधायक रामचन्द्र सिंह ने किया. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रेशमा रेखा मिंज, अंचल अधिकारी लोकेश कुमार एवं जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर भी मौजूद थे. अतिथियों ने सामूहिक रूप से फीता काटकर जांच घर का शुभारंभ किया. स्थानीय लोगों का कहना है कि अथर्व जांच घर के शुरू होने से ग्रामीण इलाकों के मरीजों को अब जांच के लिए दूर-दराज भटकना नहीं पड़ेगा. अत्याधुनिक जांच सुविधाओं से लैस यह केंद्र क्षेत्र की एक बड़ी जरूरत को पूरा करेगा और आमजन को काफी सहूलियत प्रदान करेगा. कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत पूजन-अर्चन से हुई, जिसके बाद प्रसाद वितरण किया गया. उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एवं गणमान्य अतिथि शामिल हुए. इस पूरे आयोजन का संचालन यूथ कांग्रेस के प्रदेश समन्वयक विजय बहादुर सिंह ने किया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह (पिंटू), रविंद्र राम, शिवानंद तिवारी, अनिल सिंह, अवधेश मेहरा समेत कई लोग मौजूद थे.

Mayank Wishwkarma

संवाददाता, शुभम संवाद, बरवाडीह ( लातेहार)

Mayank Wishwkarma

संवाददाता, शुभम संवाद, बरवाडीह ( लातेहार)

Related Articles

Back to top button