lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
झारखंड

सड़क दुर्घटना में बिजली विभाग के सहायक अभियंता घायल

कार व ट्रक में हुई थी टक्‍कर

Latehar, 08 Dec 2024

लातेहार। रांची-मेदिनीनगर राष्‍ट्रीय उच्‍च पथ -75 पर मनिका थाना क्षेत्र के नदबेलवा मोड के पास रविवार को ट्रक और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, मेदिनीनगर (ग्रामीण) के सहायक अभियंता दामोदर रंजन व कार में सवार एक अन्‍य व्‍यक्ति‍ अंगद कुमार घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही मनिका थाना प्रभारी शशि कुमार व एसआई मनोज कुमार दुबे  पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुचें. दुर्घटना में कार के परखच्‍चे उड़ गये.

Advertisement

उन्‍होने पुलिस प्रशासन के द्वारा घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां  उनका प्राथमिक इलाज करने के बाद बेहतर इलाज के लिए लातेहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वर्तमान में श्री रंजन रांची के नीजि अस्‍पताल में इलाजरत हैं. हालांकि दोनों घायलों की स्थिति सामान्य हैं.

Advertisement

 

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button