

बालूमाथ (लातेहार)। एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड उत्तर धाधू (पूर्वी भाग) कोयला खनन परियोजना के द्वारा बालूमाथ स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में अध्ययनरत बारहवीं की छात्राओं के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए संबंधित पुस्तकें उपलब्ध कराई गई हैं. एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड के द्वारा प्रारंभिक सामुदायिक विकास कार्यक्रम के तहत गुरुवार को कंपनी प्रतिनिधियों के द्वारा विद्यालय के पुस्तकालय के लिए लूसेंट का सामान्य ज्ञान, झारखंड का सामान्य ज्ञान, वर्बल रीजनिंग, जनरल इंगलिश की किताबें उपलब्ध कराई गई.
एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड के वरीय प्रबंधक सह भू-अर्जन पदाधिकारी सुशांत कुणाल ने बताया कि 11 वीं एवं 12 वीं की विज्ञान संकाय की छात्राओं के लिए पहले इंजीनियरिंग एवं मेडिकल परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकें उपलब्ध कराई गई थीं.
कला की छात्राओं के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी को ध्यान में रखते हुए आज किताबें उपलब्ध कराई गई हैं. जो छात्राओं के लिए सहायक सिद्ध होंगी. सामान्य ज्ञान के साथ झारखंड का सामान्य ज्ञान राज्य और राज्य की संस्कृति को जानने एवं समझने में इनकी सहायता प्रदान करेंगी. जेनरल इंग्लिश व रीज़निंग की पुस्तकों से झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षाओं की तैयारी के लिए सेतु का काम करेगी. मौके पर विद्यालय की वार्डेन सह शिक्षिका शिखा कुमारी, एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड की जसमीता गोगोई, अभिमन्यु कुमार, रामावतार गंझू मौजूद रहे.




