लातेहार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को निरोग बनाने का संकल्प लिया है: चंदन सिंह
सेवा पखवाड़ा के तहत पोचरा पंचायत में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन


मौके पर बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री सह सांसद प्रतिनिधि अमलेश कुमार सिंह के अलावा जिला उपाध्यक्ष राकेश दुबे, सांसद प्रतिनिधि विष्णु देव प्रसाद, मुखिया रामजी सिंह, मुकेश पांडेय, विधायक प्रतिनिधि गौरव दास, सह संयोजक मिलन शुक्ला, नगर सांसद प्रतिनिधि आनंद सिंह, दीपक पासवान, पंकज देव सिंह, नागमणि रजक व लाल शंभू नाथ शाहदेव आदि मौजूद थे.
कार्यक्रम के उदेश्यों को बताते हुए सांसद स्वाथ्य प्रतिनिधि डा चंदन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है. उसकी के तहत यह आयोजित किया गया है. उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री ने देशवासियों को स्वस्थ्य व निरोग बनाने का संकल्प लिया है. उन्होने देशवासियों के स्वास्थ्य लाभ के लिए कई योजनायें चलायी हैं और इसका लाभ हर वर्ग और हर संप्रदाय के लोग ले रहे हैं. उन्होने कहा कि सांसद कालीचरण सिंह के सहयोग व प्रयास से इस शिविरि का आयोजन किया जा रहा है.
महामंत्री सह जिला सांसद प्रतिनिधि अमलेश कुमार सिंह ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत अपनी खोयी प्रतिष्ठा व वैभव प्राप्त कर रहा है. पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है. अमेरिका जैसे शक्तिशाली देश भारत से दोस्ताना संबंध बनाये रखना चाह रहा है.
चिकित्सा सह स्वास्थ्य शिविर में चिकित्स्कों व स्वास्थ्यकर्मियों की टीम द्वारा 400 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई तथा नि:शुल्क दवाइयों को वितरण किया गया. मंच का संचालन नागमणि व धन्यवाद ज्ञापन मिलन शुक्ला के द्वारा किया गया. ग्रामीणों ने इस शिविर की सराहना की और कहा कि आज देश कुशल हाथों में है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाज के हर वर्ग के लोगों को साथ ले कर चल रहे हैं. उन्होने प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना की.