
बालूमाथ (लातेहार)। बालुमाथ के कोमर निवासी झारखंड प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह को राज्य के दो प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थानों से मोटिवेशनल स्पीच के लिए आमंत्रित किया गया है. इनमें गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, बोकारो एवं गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, गोड्डा के द्वारा 19 सितंबर को ऑनलाइन मोड में आयोजित स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम के नव नामांकित छात्र-छात्राओं को प्रेरणात्मक संबोधन देने के लिए आमंत्रित किया गया है.

इससे पूर्व 14 सितंबर को बीआईटी सिंदरी में आयोजित एक प्रेरणादायक सत्र में उनके प्रभावशाली वक्तव्य को छात्रों एवं शिक्षकों ने सराहा था. उनके विचारों और जीवन यात्रा ने युवाओं के मन में गहरी छाप छोड़ी. जिसके बाद लगातार उन्हें अन्य संस्थानों से आमंत्रण प्राप्त हो रहा है. बता दें कि प्रवीण कुमार सिंह वर्तमान में एसडीएम रैंक में प्रोन्नत हो कर कार्मिक विभाग में पदस्थापन की प्रतीक्षा में है.





