लातेहार
दुर्गा पूजा में नगर पंचायत हर सुविधा देने के लिए तत्पर: नगर प्रशासक
स्वच्छ पंडाल प्रतियोगिता का होगा आयोजन

लातेहार। दुर्गा पूजा समितियों की एक बैठक नगर प्रशासक राजीव रंजन की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में सहायक अभियंता कुमार रवि, नगर प्रबंधक राजकुमार वर्मा व जया लक्ष्मी भगत समेंत नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न पूजा समितियों के प्रतिनिधि मौजूद थे. बैठक में पूजा समितियों ने नगर पंचायत से पानी की टंकी और चलंत शौचालय आदि की व्यवस्था पूजा पंडालों के पास करने की मांग की.
नगर प्रशासक ने कहा कि नगर पंचायत हर समिति को हर संभव सुविधायें देने के लिए तत्पर है. उन्होने बताया कि जहां भी पानी की टंकी या चलंत शौचायल की जरूरत होगी वहां दिया जायेगा. आगे उन्होने बताया कि इस बार नगर पंचायत के द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए स्वच्छ पूजा पंडाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.
उन्होने बताया कि इसके लिए कुछ मापदंड तय किये गये हैं. जिनमें पूजा पंडाल सीसीटीवी की व्यवस्था, कागज, पत्ता, जूट या बायोडिग्रेडेबल सामग्री से बने सामाग्री का उपयोग, प्रसाद वितरण के लिए पुन: प्रयोज्य ग्लास या कागज के ग्लास का उपयोग, पूजा पंडालों में महिला व पुरूष के लिए अलग निकास व प्रवेश, पूजा पंडाल में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करनाा, इको फ्रैंडली निर्मित पूजा पंडाल, पंडाल परिसर एवं आसपास के दुकानदारों के द्वारा गंदगी नहीं फैलाना, अग्निशमन की व्यवस्था, हरा व नीला डस्टबीन की व्यवस्था करना आदि शामिल है.
उन्होने बताया कि मापदंडों के आधार पर रैंकिग गरते हुए प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले पूजा पंडालों को पुरस्कृत किया जायेगा. उन्होने बताया कि अधिक जानकारी के लिए नगर प्रबंधक जया लक्ष्मी भगत ( 8252639976) पर संपर्क किया जा सकता है.

बैठक में श्रीरामचरित मानस नवाह्रन, परायण पाठ महायज्ञ समिति के सुनील कुमार शौंडिक, सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति नवरंग चौक के ललित पांडेय, वैष्णव दुर्गा मंदिर के सचिव आशीष टैगोर, राजा दुर्गा बाड़ी के अंकित पांडेय व गौरव दास, सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति डुरूआ के मनोज कुमार गुप्ता, सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति धर्मपुर के मनमोहन राम व रमेश प्रसाद, सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति वन विभाग के शैलेश कुमार, सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति रेलवे स्टेशन के रंधीर कुमार, सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति करकट के अयोध्या जायसवाल के अलावा क्षेत्र पर्यवेक्षक रंधीर कपूर व अभिषेक कुमार आदि मौजूद थे.



