लातेहार
लातेहार में किया गया इस्कॉन मंदिर के नये केंद्र का भव्य उदघाटन


कार्यक्रम का शुभारंभ श्री नारू गोपाल दास के मधुर कीर्तन से हुआ. इस दौरान उन्होंने बताया कि अगर मनुष्य सच में अपने जीवन को सफल बनाना चाह ले तो उसे भगवान कृष्ण द्वारा भगवद्गीता में बताये गये उपदेशों को अपने जीवन में उतारना होगा. उन्होंने आगे कहा इस्कॉन केंद्र लातेहार वासियों की सेवा के लिए है.
उन्होने अधिक से अधिक संख्या में इस्कॉन मंदिर से जुड़ने और जीवन में गीता के उपदेशों को अपनाने की अपील की. कहा कि गीता के उपदेशों को अपना ही माज में प्रेम व शांति स्थापित की जा सकती है. उन्होने कहा कि यह केंद्र समाज को एक नई दिशा देगा. जिससे समाज में पुनः सनातन संस्कृति का स्थापना हो सकेगी. कार्यकम में 300 से अधिक श्रद्धालु भक्तों ने भाग लिया. कार्यक्रम के अंत में सभी भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.