लातेहार
मादक पदार्थों को लेकर जन-जागरूकता अभियान चलायें: उपायुक्त


उपायुक्त ने जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य करने का निदेश संबंधित विभाग के अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को दिया।सड़क सुरक्षा अभियान से नशामुक्ति अभियान को जोड़ते हुए युवा छात्रों को नशीली दवाओं के दुष्प्रभावों के बारे में शिक्षित करने स्कूल, कॉलेज और ग्राम स्तर पर जनजागरूकता कार्यक्रम चलाकर युवाओं को नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित करने की बात कही गई. जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि नशीले पदार्थों एवं नशीलें दवाओं के नुकसान संबंधी जागरूकता चलाने के साथ-साथ अन्य माध्यम से नशीले पदार्थों एवं नशीले दवाओं के नुकसान के संबंध में जनजागरूकता से संबंधित प्रचार प्रसार कराया जाए. उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को सतर्क रहते हुए आपसी समन्वय के साथ ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए.
बैठक में पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने अंचल अधिकारियों और थाना प्रभारियों को चिन्हित संवेदनशील क्षेत्रों में गश्ती बढ़ाने एवं तस्करों को चिन्हित कर कार कार्रवाई करने की बात कही. बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रवेश अग्रवाल, आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, सिविल सर्जन डॉ राजमोहन खलखो, अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक, पुलिस उपाधीक्षक (मु०) संजीव कुमार मिश्रा के अलावा संबंधित पदाधिकारी, अंचल अधिकारी व थाना प्रभारी उपस्थित थे.