

बालूमाथ (लातेहार)। प्रखंड कार्यालय परिसर में आजीविका महिला संगठन की वार्षिक आम सभा (एजीएम) का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला दीदियों ने भागीदारी करते हुए संगठन की मजबूती और आजीविका को सशक्त बनाने को लेकर चर्चा की. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बालूमाथ मुखिया नरेश लोहरा के अलावा बीपीएम सुनील कुमार और समाजसेवी ब्रह्मदेव राम विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. सभा की अध्यक्षता संगठन की अध्यक्ष नमंति देवी ने की. सचिव मन्नू देवी ने संगठन की वार्षिक गतिविधियों की रिपोर्ट पेश की. जबकि कोषाध्यक्ष सरिता देवी ने वित्तीय आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया.




