लातेहार
लोक कल्याण मेला पथ विक्रेताओं को दे रहा है सशक्तिकरण का अवसर


मेला का उद्देश्य पथ विक्रेताओं को वित्तीय, डिजिटल और सामाजिक सशक्तिकरण से जोड़ना है. मेला में नये आवेदन जमा लिये जा रहे हैं. इसके अलावा स्वीकृत आवेदनों को ऋण वितरण किया जा रहा है. इसके अलावा बैंकों से लौटाए गये गये आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा मेला के उदेश्यों में डिजिटल ऑनबोर्डिंग के माध्यम से निष्क्रिय लाभार्थियों को यूपीआई लिंक्ड रूपे (RuPay) क्रेडिट कार्ड प्रदान करना है. इसकी सीमा 10,000 से शुरू होकर 30,000 रूपये तक बढ़ाई जा सकती है. यह कार्ड ब्याज-मुक्त अवधि (20–50 दिन) और बिना किसी शुल्क और पांच वर्ष की वैधता के साथ आता है. अन्य लाभ इस प्रकार हैं:-

