


प्रतियोगिता में आकर्षक पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेगें. यह आयोजन झारखंड के सरकारी स्कूलों के छात्र व छात्राओं को डिजीटल क्रांति से जोड़ने के उदेश्य से किया जा रहा है. सरकार का उदेश्य इन्हें तकनीकि रूप से सक्षम व आत्मनिर्भर बनाने का है. राज्य के 20 सौ उच्च विद्यालयों में ई-शिक्षा महोत्सव का चार स्तर पर आयोजन किया जायेगा.
प्रत्येक स्तर पर ऑनलाइन माध्यम से डिजीटल साक्षरता पर प्रतियोगिता होगी. प्रत्येक स्तर पर सर्वश्रेष्ठ अंंक लाने वाले छात्र व छात्राओं को अगले स्तर पर प्रवेश दी जायेगी और उन्हें डिलीटल चैंपियन का प्रमाण पत्र दिया जायेगा. राज्य स्तर पर विजयी प्रतिभागी को राज्य आइसीटी अंबेस्डकर का प्रमाण पत्र दिया जायेगा. इससे महोत्स्व के माध्यम से छात्र व छात्रायें न सिर्फ विद्यालय से राज्य स्तरीय तकनीकि प्रतिस्पर्द्धा में भाग लेगें वरन डिजीटली सशक्तिकरण और लैंगिक संतुलन का उदाहरण बन सकेगें.