lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
लातेहार

तीन दिवसीय प्रतियोगिता में सभी खिलाड़‍ियों ने पूरी क्षमता से प्रदर्शन किया: डीआईजी

लातेहार। रेलवे स्‍टेशन रोड स्थित न्‍यू पुलिस लाइन खेल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय पलामू क्षेत्रीय खेल कूद प्रतियोगिता का समापन रविवार काे हो गया. पुरस्‍कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पलामू डीआईजी नौशाद आलम मौजूद थे. खिलाड़ि‍यों की हौसला अफजाई करते हुए उन्‍होने कहा कि तीन दिनो तक खेले गए प्रतियोगिता में सभी जिलो के प्रतिभागियों ने अपनी पूरी क्षमता से प्रदर्शन किया. उन्‍होने खेलों में हार व जीत लगी रहती है, सबसे बड़ी बात खेलों में भाग लेना है. स्वागत भाषण  लातेहार पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने दिया. उन्‍होने कहा कि इस तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता में सभी जिलों के खिलाड़ि‍यों ने खेल भावना का परिचय दिया और आपसी सहभागिता से आयोजन को सफल बनाया. आयोजन को सफल बनाने में सभी पुलिस पदाधिकारियों ने सराहनीय भूमिका निभाई है. कार्यक्रम को पलामू पुलिस अधीक्षक रिश्मा रमेशन और गढ़वा पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने भी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी.

पलामू हुआ ऑवर ऑल चैंपियन
पलामू क्षेत्रीय खेल कूद प्रतियोगिता में 16 खेल प्रतियोगिता आयोजित किये गये थे. इस प्रतियोगिता में पलामू जिला की टीम ऑवर ऑल चैंपियन हुई है. मैराथन दौड़ में लालु उरांव पलामू प्रथम, राम सिंह मुंडु पलामू द्वितीय व सुधीर कुमार पांडेय लातेहार तृतीय, 400 मीटर पुरूष वर्ग के दौड़ में श्रवण शर्मा पलामू प्रथम, योगेंद्र उरांव लातेहार द्वितीय व प्रवीण कुमार पलामू तृतीय, महिला वर्ग में रेणु बाला लकड़ा लातेहार प्रथम, रूकमणी कुमारी गढ़वा द्वितीय व प्रियंका कुमारी गढ़वा तृतीय स्थान पर रही. उच्ची कूद पुरूष वर्ग में इंद्र बहादुर पलामू प्रथम, धीरेंद्र कुमार पासवान गढ़वा द्वितीय व राजा राम शर्मा पलामू तृतीय, महिला वर्ग में संध्या लकड़ा पलामू प्रथम, मीणा कुजूर लातेहार द्वितीय व अंजनी मिंज गढ़वा तृतीय, लंबी कूद पुरूष वर्ग में इंद्र बहादुर पलामू प्रथम, प्रवीण कुमार पलामू द्वितीय व सतीष कुमार लातेहार तृतीय, महिला वर्ग में संगीता खलखो पलामू प्रथम, अंजनी मिंज गढ़वा द्वितीय व रूकमणी कुमारी गढ़वा तृतीय, डिस्कस थ्रो पुरूष वर्ग में रविकांत पांडेय पलामू प्रथम, दाघीबाल सिंह गढ़वा द्वितीय व इंद्र बहादुर पलामू तृतीय स्थान पर रहे. प्रतियोगिता के बाद सभी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया. मौके पर एसएसबी-32 बटालियन के कमांडेंट राजेश सिंह, एसडीपीओ अरविंद कुमार, विनोद रव्वानी समेत कई पुलिस पदाधिकारी व प्रतिभागी उपस्थित थे.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button