लातेहार
तीन दिवसीय प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों ने पूरी क्षमता से प्रदर्शन किया: डीआईजी


उन्होने कहा कि इस तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता में सभी जिलों के खिलाड़ियों ने खेल भावना का परिचय दिया और आपसी सहभागिता से आयोजन को सफल बनाया. आयोजन को सफल बनाने में सभी पुलिस पदाधिकारियों ने सराहनीय भूमिका निभाई है. कार्यक्रम को पलामू पुलिस अधीक्षक रिश्मा रमेशन और गढ़वा पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने भी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी.
प्रतियोगिता के बाद सभी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया. मौके पर एसएसबी-32 बटालियन के कमांडेंट राजेश सिंह, एसडीपीओ अरविंद कुमार, विनोद रव्वानी समेत कई पुलिस पदाधिकारी व प्रतिभागी उपस्थित थे.