लातेहार
श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर समिति के कार्यकारिणी की बैठक संपन्न, लिए गये कई निर्णय


पूर्व में दुर्गा पूजा में बतौर सहयोगी रहने वाले स्व रामानुज उपाध्यक्ष के सुपुत्रों में सह सहयोगी के रूप मे दुर्गा पूजा मे रखने का आग्रह किया. इस कमिटि ने विचार विमर्श करते हुए स्व उपाध्याय के पुत्र मनु उपाध्याय को समान पारिश्रमिक पर सहयोगी के रूप में रखने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया. बता दें कि गत माह रामानुज उपाध्याय का देहांंत हो गया है. बैठक में दुर्गा पुजा के बाद मंदिर में आवश्यक फर्नीचर व अन्य उपस्कर क्रय करने का निर्णय लिया गया. मंदिर के उपरी तल्ला में निर्माण कराये गये कमरों में सहयोग राशि प्रदान करने की घोषणा करने वाले लोगों से राशि जमा करने का आग्रह समिति ने किया. दुर्गा पूजा के बाद सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया.
बता दें कि श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर का वार्षिक सदस्यता शुल्क 1100 रूपये तय है. बैठक में नगर वासियो से मंदिर का स्थायी सदस्य बनने का आग्रह किया गया. दुर्गा पूजा के बाद सदस्यता सूची की समीक्षा कर उसे संशोधित करने का भी निर्णय लिया गया. अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने सामुहिक रूप से कार्य कर दुर्गा पूजा अनुष्ठान को सफल बनाने की अपील की.
प्रतिमाओं का विसर्जन दो अक्टूबर को करने का निर्णय लिया गया. संरक्षक महेंद्र प्रसाद गुप्ता, अभिनंदन प्रसाद, त्रिभुवन पांडेय, अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष शशिभूषण पांडेय, अशोक दास, सचिव आशीष टैगोर, सह सचिव रंजीत कुमार व रविंद्र प्रजापति, कोषाध्यक्ष राजू रंजन सिंह, राजू प्रसाद, दीपक विश्वकर्मा, संतोष कुमार पिंटू, पंकज प्रसाद, उज्जवल कुमार,आकाश जायसवाल, एके पाठक, रामेश्वर पांडेय, मुन्ना उपाध्याय, आलोक उपाध्याय, परितोष कुमार व अंकित कुमार आदि मौजूद थे.