
बालूमाथ (लातेहार)। जमीयत उलेमा -ए-हिंद की तहरीक पर बालूमाथ स्थित जामा मस्जिद में लातेहार जिला की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता मौलाना जियाउल्लाह ने की. जबकि संचालन मौलाना वाजिद चतुर्वेदी ने किया. बैठक की शुरुआत तिलावत-ए-कुरान-पाक से कारी मोहम्मद अली ने किया और मौलाना अबू शहमा ने नात-पाक पेश की. रांची के मौलाना अब्दुल कयूम कासमी ने जमीयत-ए-उलेमा ए-हिंद की तंजीम के बारे में विस्तार में जानकारी दी.

जमीयत-ए-उलेमा लातेहार सत्र 2025- 2027 के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की. सर्वसम्मति से मौलाना जियाउल्लाह को सदर और मौलाना अब्दुल वाजिद चतुर्वेदी को जनरल सेक्रेटरी चुना गया. शमशुल होदा उर्फ पपनू कुरैशी को ट्रेजरर चुना गया. मौलाना अबू शहमा और मौलाना डॉ मुर्शिद को उप सदर और मौलाना आसिफ इकबाल व मौलाना आजम को सेक्रेटरी चुना गया. मौलाना अब्दुल वाजिद चतुर्वेदी ने जमीयत-ए-उलेमा के इतिहास व उसके कामों का विस्तारपूर्वक परिचय पेश किया. उन्होने बताया कि जमीयत-ए-उलेमा ए-हिंद वो तंजीम है, जिसका भारत की आजादी में अहम योगदान रहा है. आज भी भारतीय मुसलमानों की तालीमी, तरक्की, समाजिक सुधार और जनसेवा के लिए जमीयत-ए-उलेमा ए-हिंद कार्यरत है.




