SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
लातेहार

नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत नवसाक्षरो के लिए परीक्षा का आयोजन

लातेहार। नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत नवसाक्षरो के लिए बुनियादि साक्षरता एवं संख्यात्मक जांच परीक्षा का आयोजन किया गया. इस परीक्षा में लातेहार जिले 10 प्रखंडों में 432 विद्यालय को परीक्षा केन्द्र बनाया गया था. इसमें  40 हजार लक्ष्य के विरुद्ध 25 हजार नव साक्षर उपस्थित हुए. इसमें 15 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के नवसाक्षर व्यस्क परीक्षा में सम्मिलित हुए. सभी प्रखंड संसाधन केन्द्र को कंट्रोल रूम स्थापित किया गया था. डीआरजी एवं बीआरसी कर्मी को प्रतिनियुक्त कर विद्यालय से रिपोटिंग लिया गया. जिला में कार्यालय खिला शिक्षा अधीक्षक को कैट्रोल रूम स्थापित कर अनुश्रवण किया गया. सभी केन्द्रों का अनुश्रवण प्रखंड विकास पदा प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड साधन सेवी, संकुल साधन सेवी के द्वारा किया जा रहा था. भारत सरकार से वाणी गर्ग के द्वारा चंदवा प्रखंड के लाधुप उच्च विद्यालय एवं अमझरिया मध्य विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया. मंडल कारा लातेहार में चल रहे जन चेतना केन्द्र का औचक निरीक्षण भारत सरकार से आई वाणी गर्ग द्वारा किया गया. परीक्षा केन्द्रों का परीक्षा संबंधित जानकारी उपायुक्त  लातेहार द्वारा समय-समय पर लिया जा रहा था. सभी परीक्षा केन्द्रों का नेतृत्व गौतम कुमार साहू जिला शिक्षा अधीक्षक-सह-अचिव, जिला साक्षरता समिति, लातेहार द्वारा किया गया.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button