बालुमाथ
दर्दनाक हादसा: करंट लगने से दो चचेरे भाइयों की मौत पर मचा कोहराम


मृतको की पहचान प्रकाश उरांव (24) पिता गणेश उरांव एवं विनय उरांव (25) पिता सुरेश उरांव दोनों ग्राम बजरमरी,चेडरा थाना बारियातु निवासी के रूप में हुई. मिली जानकारी के अनुसार विनय अपने घर के छत के ऊपर बिजली तार में लगे बोदी सब्जी को तोड़ रहा था, इसी दौरान करंट की चपेट में आ गया. उसे करंट लगता देख उसका चचेरा भाई गणेश उरांव दौड़कर उसे बचाने गया और उसने भी बिजली के नंगे तार को पकड़ लिया. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना के बाद परिजनों द्वारा घायलावस्था में दोनो को इलाज के लिए बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां डॉ अशोक कुमार ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया . घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की सूचना पाकर बारियातू पुलिस ने दोनों के शव को अपने कब्जे में कर लिया है. दोनों मृतक शादीशुदा थे. जिसमें प्रकाश उरांव एक पुत्री के पिता थे. विनय उरांव का चार छोटे-छोटे पुत्री है.