लातेहार
प्रधानमंत्री मोदी ने सामाजिक क्षेत्र में आत्मनिर्भरता पर जोर दिया है: भाजपा प्रदेश मंत्री



श्री मिश्रा अपने संबोधन में कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निरंतर सामाजिक क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की आवश्यकता पर बल दिया है. उन्होने कहा कि आत्मनिर्भरता का यह संदेश आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के माध्यम से राज्य के हर नागरिक तक पहुंचाया जा रहा है. उन्हें उत्पादों के उपयोग तथा स्वदेशी जीवन मूल्यों को अपनाने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. श्री मिश्रा ने आगे कहा कि त्योहारों को ध्यान में रखते हुए हमें उत्सव के दौरान स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देना होगा दुर्गा पूजा एवं गरबा महोत्सव के दौरान पूजा समिति के साथ समन्वय बनाकर पूजा पंडाल में आत्मनिर्भर भारत थीम सुनिश्चित की जा सकती है. इसमें आत्मनिर्भरता संदेश वाले बैनर, स्टैंडी का प्रयोग तथा पूजा पंडाल के समीप स्वदेशी उत्पादों के स्टॉल लगाना शामिल है.
उन्होने दीपावली पर्व के समय लोगों को स्वदेशी उत्पाद खरीदने एवं दुकानदारों को स्वदेशी उत्पाद बेचने के लिए प्रोत्साहित करने की अपील की. विदेशी लाइटिंग उत्पादों की जगह दीया का उपयोग को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देना होगा, इस अभियान में स्थानीय लोगों का सहयोग अति आवश्यक है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जीएसटी के कर- स्लेब में भारी कमी एवं निशुल्क कर इस देशवासियों को दुर्गा पूजा दीपावली में एक बड़ा उपहार दिया गया है. कार्यक्रम में वरीय भाजपाई राजेंद्र प्रसाद शौंडिक व अयोध्या प्रसाद को अंग वस्त्र एवं पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया. कार्यशाला का संचालन जिला महामंत्री सह सांसद प्रतिनिधि श्री बंशी यादव ने किया.
मौके पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजधानी प्रसाद यादव, संतोष यादव, रेणु देवी, कार्यक्रम सह संयोजक रामदेव सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी पंकज यादव, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष छोटू राजा, सांसद प्रतिनिधिअमलेश कुमार सिंह, कौशल किशोर प्रसाद, आशा देवी, मंडल अध्यक्ष प्रमोद कुमार, विवेक चंद्रवंशी, लक्ष्मण कुशवाहा, लव कुमार सिंह, संजय जयसवाल, सांसद प्रतिनिधि शिवमंगल सिंह, विधायक प्रतिनिधि अनिल सिंह, सांसद प्रतिनिधि,आनंद सिंह, प्रकाश कुमार, पिंटू रजक, संदीप उरांव आदि मौजूद थे.