लातेहार
13 अभ्यर्थियों को केपीआर मिल्स तिरुपुर भेजा गया


इस आशय की जानकारी संचालन प्रबंधन खुशबू कुमारी ने दी. उन्होने बताया कि जिला नियोजन पदाधिकारी सह जिला स्कील पदाधिकारी संतोष कुमार के निर्देश पर इन सभी को तिरूपुर भेजा गया है. केंद्र प्रबंधक नीरज कुमार ने बताया कि झारखण्ड सरकार द्वारा राज्य के युवाओ के लिए मुख्यमंत्री सारथी योजना की शुरुआत की गयी है.
इस योजना के तहत राज्य के बेरोजगार युवाओ को निशुल्क कौशल प्रशिक्षण की सुविधा प्रदान किया जाता है. सरकार द्वारा इस योजना को राज्य के सभी 24 जिलों में संचालित किया जा रहा है और इसका लाभ काफी संख्या में युवा ले चुके है.मुख्यमंत्री सारथी योजना का उदेश्य राज्य के हुनरमंद बेरोजगार युवक व युवतियों का रोजगार से जोड़ना है.
उन्होने बताया कि 18 से 35 वर्ष के सभी पुरुष एवं महिलओं को रोजगार और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए कंप्यूटर, सिलाई प्रशिक्षण, सॉफ्ट स्किल्स, इंडस्ट्री-बेस्ड स्किल ट्रेनिंग और आईटी संबंधित विभिन्न कौशल कार्यक्रमों में निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान की जाती है.