लातेहार
लातेहार टूरिज्म ने किया विश्व पर्यटन दिवस पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन


विद्यालय की प्राचार्य तृप्ति भारती ने कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्र व छात्राओ में पर्यटन व पर्यटन स्थलों के प्रति जिज्ञासा बढ़ती है. कार्यक्रम के प्रायोजक लातेहार टूरिज्म के निदेशक गोविंद पाठक ने कहा कि लातेहार टूरिज्म न सिर्फ लातेहार वरन झारखंड के अन्य सभी मनोरम पर्यटन स्थलों को सबों के सामने लाने का प्रयास कर रहा है. उन्होने कहा कि लातेहार को प्रकृति ने फुर्सत से सजाया है. लोगों का इसका दीदार करना चाहिए और यही उनका प्रयास है.
उन्होने कहा कि लातेहार टूरिज्म के माध्यम से नेतरहाट व अन्य पर्यटन स्थलों पर आने वाले सैलानियों को झारखंड की सोहराई पेंटिंग उपहार में दिया जा रहा है. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कक्षा 10 (सी) के प्रीतम कुमार,दूसरे स्थान पर कक्षा 12 वीं (आर्टस) के सुमैया आलमिन और तीसरे स्थान पर कक्षा 12वीं (आर्टस) शिवांती कुमारी रही.
प्राचार्य ने विजयी प्रतिभागियों के बीच पुरस्कारों का वितरण किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में पर्यटन विशेषज्ञ, लातेहार अभिजीत कुमार एवं वीटी टूरिज्म अंकिता तिवारी की सक्रिय भूमिका सराहनीय रही. दोनों ने आयोजन की रूपरेखा, समन्वय और विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया.