
लातेहार। दुर्गा पूजा के अवसर पर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के द्वारा टाऊन हॉल में जिले अंतर्गत प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग की गई. बैठक में जिले के सभी प्रखंडों एवं थाना स्तर के पदाधिकारियों को पूजा के दौरान शांति व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. उपायुक्त ने कहा कि दुर्गा पूजा जिलेवासियों के लिए आस्था और उल्लास का प्रतीक है, लेकिन इस दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखना हम सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए. किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं देते अथवा किसी भी समस्या या विवाद की सूचना तुरंत जिला नियंत्रण कक्ष या उच्च पदाधिकारियों को देने की अपील की, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके.
उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार, अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड़, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारियों को संवेदनशील स्थलों पर निगरानी रखने का निर्देश दिया. पूजा पंडालों में स्वच्छता, विद्युत आपूर्ति, अग्निशमन की व्यवस्था, मेडिकल सहायता और भीड़ प्रबंधन को लेकर आवश्यक पहल करने पूजा पंडालों में प्राथमिक उपचार और आपात निकासी मार्ग अनिवार्य रूप से रखने का निर्देश दिया गया.पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे से निरंतर निगरानी रखे.0पूजा पंडालों में पानी, बालू, अग्निशमन यंत्र उपलब्ध रखे। जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित रुर्ट चार्ट का अनुपालन करें. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को समय से प्रतिनियुक्त स्थलों पर पहुंच जाने का निर्देश दिया. पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष बल देते हुए कहा कि जिले के सभी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की जाएगी. चौक-चौराहों पर गश्ती दल की संख्या बढ़ाई जाएगी तथा भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन के माध्यम से सतत निगरानी रखी जाएगी. यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान भी तैयार किया गया है. सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अराजकता या माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.पुलिस के जवानों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना की संभावना को रोका जा सके.
संयुक्त ब्रीफिंग के दौरान सभी अधिकारियों को स्पष्ट रूप से बताया गया कि पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. साथ ही स्थानीय प्रशासन द्वारा नागरिकों से भी सहयोग की अपील की गई, ताकि दुर्गा पूजा का यह पावन पर्व शांतिपूर्वक और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जा सके.जिला प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि किसी भी अफवाह से बचें,सोशल मीडिया पर किसी भी भ्रामक जानकारी को साझा न करें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें. 24 घंटे कार्यरत कंट्रोल रूम नंबर 06565–247981 पर अथवा कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 08987796308 एवं साईबर सेल के वॉट्सएप नंबर 6206159795 एवं मोबाइल नंबर 9229341575 पर अथवा 112 पर कॉल कर किसी भी प्रकार की सहायता के लिए या आपात स्थिति में सूचना दें.
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, आईटीडीए निदेशक, अपर समाहर्ता, दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी उपस्थित थें.



